Samuhik Vivah Sammelan

Home > Samuhik Vivah Sammelan

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद (रजि०)

सामूहिक विवाह सम्मलेन

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद (रजि०) : सामूहिक विवाहों के आयोजन से न केवल अपना धन बचता है, बल्कि देश के धन के साथ-साथ व्यर्थ श्रम और अनेक परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है। यह सारा श्रम मिलजुल कर पूरा समाज करता है।

सामूहिक विवाह समाज के भागीरथ बंधुओं का एक सार्थक विचार और अंगद कदम है। सामूहिक विवाह केवल विवाह का आयोजन नहीं है, बल्कि समाज के हित में इसके प्रभाव और लाभ दूरगामी हैं। कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की लड़की से शादी करने से ज्यादा पवित्र कार्य कोई नहीं है। हमारी संस्था सामूहिक विवाह के माध्यम से सैकड़ों कन्याओं के हाथ पीले कर रही है। साथ ही हम सभी जातियों और हमारी जाति के सभी वैवाहिक विवाह भी करवा रहे हैं। हमारे प्रयास भी समाज को समय की बर्बादी, दान, दहेज और फिजूलखर्ची से मुक्त करते हैं

सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन

बेटी पढ़ाओ, खुशहाली बढ़ाओ - बेटी बचाओं, जीवन सजाओ